Facebook यूजर्स के लिए बहुत काम के हैं ये 5 ट्रिक्स, हैक होने से बचाएं अपना अकाउंट

कभी-कभी ऐसा होता है कि हैकर हमारा Facebook Account हैक कर लेता है. हैकर हमारे फेसबुक प्रोफाइल को एक्सेस कर लेता है तो वह आपकी काफी पर्सनल इन्फॉर्मेशन को लीक कर सकता है और अगर आप चाहते हैं कि आपका फेसबुक अकाउंट हैक नहीं हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें. अगर आपके अकाउंट की सिक्योरिटी का ध्यान फेसबुक खुद रखता है तो अकाउंट को सिक्योर करने के बहुत से ऑप्शन भी देता है. बस आपको इन 5 ट्रिक्स का यूज करना है.

1. अनेबल लॉगिन एलर्ट

फेसबुक का एक बेस्ट फीचर है, इसको आपको जरूर enable रखना चाहिए. Login Alert को enable करने के बाद आप जब भी फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करेगा तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा. Unusable Login Attempt की नोटिफिकेशन मिलने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट को हैक करने से रोक सकेंगे.

2. अपने कॉनेटैक्ट और बेसिक इनफॉर्मेशन को हाइड करें

अगर आप चाहते हैं आपका अकाउंट हैक नहीं होता है तो आपको अपने फेसबुक अकाउंट की Contact & Basic Information को छिपा कर रखना चाहिए. अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी को भी हाइट करके रखना चाहिए.

3. सेटअप टू Factor Authentication

फेसबुक अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए Two Factor Authentication को enable करने के बाद कोई भी आपके अकाउंट को लॉगिन करेगा तो आपके नंबर पर तुरंत ओटीपी आ जाएगा. इसको एंटर करके आप अपने फेसबुक अकाउंट को बचा सकते हैं.

4. अपने भरोसेमंद कॉनेटैक्ट को यूज करें

फेसबुक को और भी सिक्योर रखने के लिए Trusted Contacts के फीचर को जरूर यूज करें. अगर आपका अकाउंट बार-बार हैक होता है तो Trusted Contacts की हेल्प से आप अपने अकाउंट को आसानी से कवर कर सकते हैं.

5. किसी भी लिंक पर नहीं करें क्लिक

फेसबुक का अकाउंट हैक नहीं हो तो आपको इसका ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी unknown link पर क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड कभी भी एंटर नहीं करें.

Leave a comment